Youtuber Kaise Bane

Youtuber Kaise Bane

 

अगर आप एक Successful YouTuber बनना चाहते हैं तो नीचे दिये गए नियमों को जरूर Follow करें। इन नियमों के बिना आप एक सफल यूटुबेर कभी नहीं बन सकते हैं।

https://www.cpmrevenuegate.com/adtjg98u54?key=4e43f3868d14b7b3c46fe0a3510c3316
Youtuber Kaise Bane

Youtuber Kaise Bane 2024

1.Interest

दोस्तों अगर आप सिर्फ ये सोच कर You Tuber बनना चाहते हैं कि पैसा कमाना है तो आप YouTube के Field में ना आयें। अगर आपको Interest है तो ही YouTube की Journey को शुरू करें। तो अपने इंटरेस्ट का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखें अगर आप ऐसे ही यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर लोगे तो आप उसे ₹1 भी नहीं कमा पाओगे तो आप पहले यह डिसाइड कर लें कि आप को वीडियो रिकॉर्ड करना अच्छा लगता है या फिर किसी भी टॉपिक के ऊपर आपको लोगों को जानकारी देना अच्छा लगता है आपका किसी को कुछ पढ़ाने का मन करता हो या फिर आपको घूमने का शौक है तो अब कैमरे के सामने आ सकते हो या फिर आप थोड़े शर्मीले टाइप के इंसान हो तो आप सिर्फ अपनी आवाज दे सकते हो. अगर आप यह काम कर सकते हो तो आप यूट्यूब से जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हो. अगर अपने इंटरेस्ट को नहीं देखोगे पैसा कमाने के मकसद से आ जाओगे तो यहां पर आप सक्सेसफुल नहीं हो पाओगे

2.Make Unique Videos

अगर आप यूट्यूब चैनल को जल्दी Grow करना चाहते हो तो उसके लिए मैं आपको एक प्रो टिप देता हूं आपको क्या करना है इस तरह के टॉपिक पर वीडियोस बनानी है जो कि अभी मार्केट में बहुत कम है अगर आप यूनिक वीडियोस बनाओगे दूसरों की कॉपी नहीं करोगे तो आपका चैनल बहुत जल्दी Grow हो जाएगा और इसका example बहुत बड़े-बड़े यूट्यूब हैं जो कि कोई भी वीडियो बनाते हैं यूनिक बनाते हैं इसी वजह से लोग उन्हें पसंद करते हैं. अ

3.Choose Your Audience

अपने यूट्यूब चैनल के लिये एक परफेक्ट Niche चुनने के बाद आपको ये पता करना होगा की आपकी ऑडियंस आपसे किस तरह की वीडियोस देखना चाहती है एवं आपके वीडियो आपकी ऑडियंस को पसंद आ रहे हैं की नहीं। साथ ही आपको ये भी पता करना होगा की आपकी ऑडियंस आपसे क्या चाहती है क्योंकी ऑडियंस ही है जो आपको एक सफल यूट्यूबर बना सकती है इसलिए अपनी ऑडियंस को अच्छे से जानिए।

4.Youtube Channel Kis Topic Par Banaye

दोस्तों आपको है आपको जिस भी टॉपिक की नॉलेज है आपको उसके ऊपर चैनल बनाना चाहिए अगर आपको किसी चीज की इतनी जनकारी नहीं है लेकिन आपको कोई चीज पसंद है तो आप उसके ऊपर चैनल बना सकते हो अगर आप एक टॉपिक चुन लेते हो यूट्यूब के लिए, जो कि आपको अच्छा लगता है तो आप यूट्यूब से जितना चाहे उत्तना पैसा कमा सकते हो, तो जब भी आपको चैनल स्टार्ट करना हो एक बार सोचना कि मुझे क्या पसंद है या फिर मुझे किस चीज की जानकारी है उसी के ऊपर अगर आप युटुब चैनल स्टार्ट करोगे तो आप उस काम को बहुत अच्छे से कर पाओगे। लेकिन जैसे कि बहुत सारे लोग इंटरनेट पर दूसरे यूट्यूब उसको देखकर टेक्नोलॉजी के ऊपर चैनल शुरू कर लेते हैं लेकिन उस में इंटरेस्ट नहीं होता या फिर नॉलेज नहीं होती तो बहुत जल्दी हमारा वह भूत फिर से उत्तर जाता है. तो आपको करना क्या है अपने इंट्रेस्ट के अनुसार यूट्यूब के लिए कोई भी टॉपिक सेलेक्ट कर लेना और आपको उस काम की करने में जब मजा आएगा तो आप यूट्यूब से बहुत ही जल्दी पैसा कमाना शुरू कर दोगे। यूट्यूब किस टॉपिक पर बनाना चाहिए इसके बारे में आप को ध्यान से सोचना बाहिए तो आपको सबसे पहले क्या करना

5.Research Before Video Making

दोस्तों जब भी आप किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाते हो तो वीडियो बनाने से पहले आप रिसर्च कर लो कि में जिस टॉपिक पर वीडियो बना रहा हूँ उस से रिलेटेड लोगों ने किस किस टाइप की वीडियो बनाई हुई है अगर आप यह काम कर लेते हो तो आप अपनी वीडियो में बहुत अच्छी क्वालिटी दे पाओगे लोगों को बहुत अच्छी जानकारी दे पाओगे और लोग आपकी वीडियो को देखेंगे अगर लोग आपकी वीडियो को ज्यादा देर तक देखेंगे आपकी वीडियो वायरल होने के चांसेस रहेंगे और लोग आपके चैनल पर दोबारा विजिट भी करेंगे इसलिए कोशिश किया करो जब भी कोई ठीडियो बनाओ बनाने से पहले उसकी पूरी जानकारी इंटरनेट से से लिया करो उसके बाद वीडियो बनाना है

 

Youtuber Kaise Bane

6. Focus On Making Attractive Thumbnails

जब आप अपनी वीडियो बना लेते हो तो जो आपका थंबनेल होता है उसे बनाने में भी काफी टाइम बिताया करें क्योंकि जब आप वीडियो अच्छी बना रहे हो तो उसके बाद जब आप वीडियो अपलोड कर देते तो सबसे पहली नजर इंसान की आपके थंबनेल पर जाएगी जितना अट्रेक्टिव आपका थंबनेल होगा उतनी ही ज्यादा संभावना बढ़ जाती है कि लोग उस पर क्लिक करेंगे और आपकी वीडियो देखेंगे तो अपने थंबनेल को हमेशा ही Attractive बनाना

7. Upload Video On a Specific Topic

यह वाला पॉइंट सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि बहुत सारे लोग क्या करते हैं यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो वह किसी एक कैटेगरी के ऊपर वीडियोस नहीं डालते आज वह टेक्नोलॉजी पर डाल रहे हैं कल फिर एंटरटेनमेंट की डाल देंगे तो वह वीडियोस की जो कैटेगरी होती है उसको बदलते रहते हैं लेकिन आपको क्या करना है आपको अपने यूट्यूब चैनल पर एक ही केटेगरी से रिलेटेड वीडियो डालनी है इस तरह के चैनल बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं ओर उन पर व्यूज और सब्सक्राइबर्स काफी ज्यादा आने लग जाते हैं तो हमेशा जिस टॉपिक पर अपने यूट्यूब चैनल बनाया है उसी से रिलेटेड उस पर वीडियो डालने हैं

8. Consistency

आपकी वीडियोस में कंसिस्टेंसी होनी बहुत जरूरी है आपकी  Video  फिक्स समय फिक्स दिन में  Audionce  तक पहुंचेगी तो आपके चैनल में इंट्रस्ट बेथ और चैनल की अप्रोच बढ़ती जाएगी। तो एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बनने के लिए ये करना बहुत जरूरी है इसलिए हफ्ते या 3 दिन या फिर डेली का एक वीडियो जरूर उपलोड करे.

9.Learn YouTube SEO

अपने यूट्यूब चैनल को पॉपुलर बनाने के लिए उसे अपनी ऑडियंस तक आसानी से पहुँचाना होगा। आपको बता दे की ये काम केवल वीडियो को अपलोड कर देने से ही नहीं होता है। बल्कि इसके लिए आपको यूट्यूब SEO पर भी काम करना होगा SEO से आपका कंटेंट आसानी के साथ सर्च किया जा सकता है जिससे आपके कंटेंट को ज्यादा लोग देख सकेंगे।

Youtuber Kaise Bane

 

10 Focus on Average View Duration

दोस्तों यहां पर मैं आपको एक और Pro Tip देना चाहता हूं. जब भी आप अपनी वीडियो बनाते हो उसमें ऐसी जानकारी देना कि लोग उसको पूरा देखें आप Average View Duration पर जितना ध्यान दोगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा. क्योंकि देखिए जितना ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखेंगे जितने समय तक देखेंगे यूट्यूब का algorithm उतना ही ज्यादा दूसरे लोगों का आपकी वीडियो को शो करेगा।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *